Kia EV6 On Lease: अगर आप भी गाड़ियों के दीवाने हैं और आपके पास गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे की किआ इंडिया की तरफ से आज से तकरीबन 2 महीने पहले गाड़ियों को लीज पर देने की पहल शुरू की गई थी। अब इस लिस्ट में कंपनी की तरफ से Kia EV 6 को भी शामिल कर लिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
मात्र 1 लाख 29 हजार रूपये में महीने भर चला सकते है Kia Ev6
Kia EV 6 को अगर आप लीज पर लेना चाहते हैं, तो कंपनी की तरफ से एक महीने का किराया 1 लाख 29000 निर्धारित किया गया है। इसमें इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, पिकअप, ड्रॉप, 24 * 7 रोड सहित असिस्टेंट शेड्यूल और अनशेड्यूल सर्विस को भी शामिल किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि एक महीने का किराया और चार्जिंग के अलावा आपको किसी प्रकार के खर्च का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। वही लीज पर लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना भी जरूरी है।
इन शर्तों का पालन करना जरूरी
- सेल्फ एम्पलॉइड
- चुनिंदा कॉर्पोरेट एम्पलॉयी
- IMA या स्टेट यूनियन के साथ रजिस्टर्ड और किसी भी रजिस्टर्ड मेडिकल इंस्टीट्यूट या अस्पताल या क्लिनिक के हेड
- ICAI के साथ रजिस्टर्ड, किसी भी CA फर्म के प्रमुख/ICAI मेंबर
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Kia EV6 को 350 KW चार्जर की हेल्प से मात्र 18 मिनट में जीरो से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। DC चार्जर की मदद से इसे 10 से 80 % तक 73 मिनट के समय में चार्ज किया जा सकता है वहीं, इसकी टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है।
इस गाड़ी में मिलने वाले सेफ्टी फीचर के बारे में बातचीत की जाए तो ADAS लेवल 2 सूट, 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डि कैमरा फीचर्स मिलते हैं। Global NCAP की तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार को कार क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।