JioBharat Discount: भारत में सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों की तरफ से दिवाली ऑफर के रूप में बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, इसी दिशा में अब जियो की तरफ से भी कदम बढ़ा लिया गया है। अगर आप भी दिवाली ऑफर के तहत जियो का फोन खरीदते हैं तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिलने वाला है। आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले है। दिवाली से पहले ही जियो की तरफ से सस्ते 5G फोन खरीदने वालों को एक बड़ा तोहफा दे दिया गया है।
जियो दे रहा दिवाली पर यह शानदार ऑफर
अब जियो ने अपने दो फीचर फोन को 300 रूपये तक सस्ता कर दिया है, इसमें JioBharat K1 और Jio Bharat V2 4G फोन शामिल है। इन दोनों ही फोन में आपको जियो सिनेमा और जियो प्ले जैसे ऐप प्री लोडेड मिलने वाले है। इसके साथ ही आपको इस फोन के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग और 23 भाषाओं का स्पोर्ट मिलने वाला है। जियो की तरफ से त्यौहारी सीजन ऑफर के तहत फोन की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया गया है।
दिवाली ऑफर के तहत मिल रहा डिस्काउंट
Jio Bharat K1 कार्बन और JioBharat V2 फोन की ओरिजिनल कीमत 999 रुपए है, अब कंपनी की तरफ से इन दोनों ही 4G फोन पर 300 रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आपको महज 699 रूपये ही खर्च करने होंगे। JioBharat K1 कार्बन फोन में आपको चार कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं, जिसमें ग्रे -रेड- व्हाइट और ब्लैक शामिल है। वही, जियो का दूसरा फोन दो कलर ऑप्शंस में आता है जिसमें एस ब्लू और सोलो ब्लैक कलर भी शामिल है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 4G फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 1.77 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 1000 MAH की बड़ी बैटरी मिलने वाली है इन दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 128 GB का स्टोरेज मिलने वाला है। अगर आप भी कम कीमत में बढ़िया कीपैड फोन की तलाश में है, तो जियो के यह दोनों ही फोन आपको काफी पसंद आने वाले हैं। इनके रिचार्ज प्लान भी अन्य कंपनियों के रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी सस्ते है।