Jio Bharat V4: रिलायंस जियो की तरफ से अभी फीचर फोन सेगमेंट में एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 इवेंट में अपने दो नए 4G फीचर्स फोन को लांच किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी के इन दो नए डिवाइस का नाम Jio Bharat V3 और Jio Bharat V4 होने वाला है। आज की इस खबर में हम आपको जियो भारत V4 के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
Jio जल्द लॉन्च करेगा यह नया 4G फोन
जैसा की आपको पता है कि रिलायंस जियो भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है, कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है। अब इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए कंपनी की तरफ से अपने नए 4G स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर दी गई है। जियो भारत V4 फोन की शुरुआती कीमत 1099 रूपये के आसपास होने वाली है। आप चाहे तो जियोमार्ट या फिर अमेजन से भी इसे काफी आसानी से आर्डर कर पाएंगे।
सामने आई Jio Bharat V4 फोन से जुडी हुई बड़ी अपडेट
खास बात यह होने वाली है कि कंपनी के इस फोन के लिए आपको महज 123 रुपए का ही रिचार्ज करवाना होगा और इस प्लान में आप कुल 14gb तक डाटा यूज कर पाएंगे और आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट भी मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से इस 4G फीचर फोन में लिस्टेड डिजाइन ही ऑफर किए जा रहे हैं यानी कि आपको इनमें ज्यादा डिजाइंस और वेरिएंट नहीं मिलने वाले है। इस 4G फोन में आपको 1000Mah की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो लंबे बैटरी बैकअप को लेकर दावा कर रही है।
कब से शुरू होंगी बुकिंग
नए जियो भारत फोन में आप जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो पे और जियो चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्रीलोडेड एप्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इस 4G फोन में आप 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल को देख पाएंगे। इसके अलावा भी कंपनी की तरफ से इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किया जा रहे हैं। अगर आप भी कॉलिंग के लिए किसी सस्ते और बेहतरीन फोन की तलाश में है, तो आप जियो भारत V4 को परचेस कर सकते हैं। अभी इस फोन को अमेजॉन और जियोमार्ट पर उपलब्ध नहीं करवाया गया है, इसमें थोड़ा समय लगने वाला है। उसके बाद आप काफी आसानी से इसको ऑर्डर कर पाएंगे।