Jio Bharat Diwali Dhamaka: अगर आप भी जियो का फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। जल्द ही दीपावली का पावन पर्व आने वाला है, अब जियो की तरफ से JioBharat Diwali Dhamaka को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। इस ऑफर के जरिए आपको 999 रुपए का जियो भारत मोबाइल फोन केवल 699 रूपये के स्पेशल प्राइस में मिलने वाला है।आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले है।
जियो लाया शानदार दिवाली ऑफर
जियो भारत फोन को आप दिवाली ऑफर के तहत मात्र 699 रूपये में अपने घर ला सकते हैं, इस फोन के रिचार्ज प्लान की कीमत भी काफी कम है। आपको मात्र 123 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। इस मंथली टैरिफ प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ-साथ कई सारे बेनिफिट्स भी मिलने वाले हैं, आप इस फोन को नजदीकी स्टोर के अलावा जियो मार्ट या अमेजन से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
रिचार्ज प्लान में इतने सारे बेनिफिट्स
जियो की तरफ से दांवा किया जा रहा है कि 9 महीना के रिचार्ज के बाद जियो भारत फोन ग्राहकों को एकदम फ्री में पड़ने वाला है। जियो के 123 रुपए के मंथली रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा भी कई सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं। आपको हर महीने 14GB डाटा और 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और लेटेस्ट मूवीज शो का भी एक्सेस मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 123 रुपए वाला मंथली रिचार्ज प्लान आपको दूसरे प्लेटफार्म की तुलना में 40% सस्ता मिलने वाला है।
मात्र 9 महीनों में वसूल हो जाएगी फोन की कीमत
अन्य कंपनियां के फीचर फोन में मंथली रिचार्ज करवाने के लिए आपको कम से कम 199 रूपये खर्च करने पड़ते हैं। परंतु जियो भारत फोन अगर आप परचेज करते हैं, तो आप मात्र 123 रुपए में रिचार्ज करवा सकते हैं। इसका मतलब है कि इस तरीके से 70 रूपये से ज्यादा की बचत होने वाली है और मात्र 9 महीनो में ही आप इस फोन की कीमत को वसूल कर लेंगे। जियो भारत फोन यूजर्स के लिए एकदम बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है जिन्हें कॉलिंग के लिए ही फोन की आवश्यकता है।