WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

भारत में पेश हुई 2024 Jawa 42 Bike, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं ये बेस्ट फीचर्स

Jawa 42 Bike: मार्केट में लगातार एक के बाद एक नए फैशन, परफॉर्मेंस और डिजाइनिंग के साथ नई- नई बाइक लॉन्च हो रही है। अब इसी कड़ी में जावा कंपनी ने भी अपनी एक नई डिजाइन की सुंदर बाइक 2024 जावा 42 को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी की ओर से इसमें शानदार फीचर्स और क्लासिक डिजाइन दिए गए हैं। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की इच्छा में है तो यह पोस्ट आपके काम की है। चलिए जानते हैं कि इसकी कीमत और इसके बाकी फीचर्स क्या है।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

2024 जावा 42 को 6 नए रंगों के साथ लगभग 14 रंगों में लॉन्च किया गया है। इसमें Vega White, Voyager Red, Asteroid Grey, Odyssey Black, Nebula Blue, and Celestial Copper Matte जैसे रंग शामिल किए गए हैं। इस बाइक में कंपनी ने 17 और 18 इंच के टेल और स्पोक व्हील्स के दो ऑप्शन ग्राहकों को दिए हैं। इसके अतिरिक्त इसमें राउंड हेडलाइट, डिस्‍क ब्रेक, ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ-साथ सभी आधुनिक फीचर्स भी ऐड किए गए हैं। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।

पहले से बेहतर है बाइक

कंपनी ने इसमें 250 सीसी की कैपेसिटी वाला लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। ये 27.32 पीएस क़ी पावर और 26.84 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही कंपनी ने इसमें ट्विन एग्जास्ट सिस्टम लगाया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को पहले से बेहतर और ज्यादा शानदार बनाया गया है। इसमें ऐसे फीचर्स लगाए गए हैं, जिससे इसको दूसरे और तीसरे गियर में चलाने में भी आसानी होगी।

इतनी होगी कीमत

जावा की ओर से इस बाइक की कीमत 1.73 लाख रुपए (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। वहीं यदि ऑयल व्हीलस वाले वेरिएंट को लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 1.89 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment