WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

iVOOMi JEETX ZE Scooter: 1 लाख रूपए से कम कीमत पर आया ये धांसू स्कूटर, मिलेगी इतनी वारंटी

iVOOMi JEETX ZE Scooter: कंपनी IVOOMI की तरफ से JEET X ZE का नया वैरिएंट पेश कर दिया गया है, जिसमें 3KWH बैटरी मिलती है। एक बार चार्ज होने पर यह 170 किलोमीटर तक की रेंज दें सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक नया स्टैण्डर्ड सेट कर सकता है। यह स्कूटर 99,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। यह महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान जैसे शहरों में iVOOMi के डीलरशिप पर स्थानीय पंजीकरण के साथ लिया जा सकता है।

लम्बे सफर क़े लिए बिल्कुल सही विकल्प

JEET X ZE की सफलता पर बेस्ड 3 KWH वैरिएंट एक अंडरबोन फ्रेम के साथ डिजाइन हुआ है, जो 42mm रेडियस वाले टेंसिल, ERW1 स्टील ट्यूब से निर्मित है, जो मजबूती और स्टेबिलिटी देता है। JEET X ZE के 3 KWH वैरिएंट में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड ऑफर किये जाते है। इसमें ईको मोड मिलता है, जो 170 KM की रेंज देता है। ये सिटी राइड और लंबे सफर के लिए एकदम उपयुक्त है। इसके अलावा राइडर मोड मिलता है, जो 140 KM की रेंज के साथ डेली राइडिंग के लिए शानदार विकल्प है। इसके अलावा स्पीड मोड आता है, जिसमें आप 130 KM की दूरी तेजी से तय कर सकते हैं।

मिलते है शानदार फीचर्स

इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ लेख कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, ट्रिप डेटा, SOC अलर्ट जैसे फीचर्स ऑफर किये जाते है। iVOOMi के सीईओ और सह-संस्थापक अश्विन भंडारी ने बताया कि JEET X ZE का 3 KWH वैरिएंट लॉन्च करना यह दर्शाता है कि इनोवेशन और ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए हम कितने समर्पित है। हम एडवांस टेक्नोलॉजी, बेहतर परफॉरमेंस और बेहतरीन मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जल्द शुरू होंगी डिलीवरी

इस मॉडल में एडवांस पैसेंजर के लिए विस्तारित रेंज और स्मार्ट फीचर उपलब्ध है। यह ई-स्कूटर 63 KMPH की मैक्सिमम स्पीड के साथ फर्राटा भरता है। इसमें एक बेहतरीन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया जाता है। iVOOMi की बैटरी पर 5 साल की वारंटी भी मिलती है। इस वैरिएंट की डिलीवरी जुलाई के लास्ट से अगस्त के बीच शुरू हो जाएगी। यह स्कूटर अपने एडवांस फीचर, प्राइस और रेंज के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने कों बिल्कुल तैयार है।

48048a88a2860ffa93d62e974c5d4d13

Meenu

मेरा नाम मीनू है। मै सरकारी गेट वेबसाइट पर जुलाई महीनें से काम कर रही हूँ। यहाँ पर मेरा काम लेटेस्ट स्मार्टफोन और उनसे जुडी अपडेट देना है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको गैजेट की दुनिया में मोबाइल फोन से जुडी अपडेट सबसे पहले पंहुचा सकू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment