iPad Mini 7 Sale: एप्पल की तरफ से अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए आईपैड की सेल शुरू कर दी गई है। बता दे कि कंपनी की तरफ से इस महीने की शुरुआत में ही Apple iPad Mini 7 को लॉन्च किया गया था। आज की इस खबर में हम आपको इसमें मिलने वाले डिटेल फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, भारत के साथ-साथ यह 29 देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। 2 दिन पहले ही भारत में इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है।
23 अक्टूबर से शुरू हो चुकी सेल
Apple iPad Mini 7 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 8.3 इंच की Liquid Retina डिस्प्ले मिलने वाली है। वही इस आईपैड में एप्पल का a17 प्रो प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें iPad OS 18 मिलेगा। इसकी सेल 23 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इसका वाई-फाई वेरिएंट 49900 रूपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है, वही सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत 64 हजार 900 रूपये से शुरू हो रही है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कीमत 128 जीबी स्टोरेज वाले iPad की है।
12 MP का फ्रंट कैमरा
स्क्रीन 500 Nits की पीक Brightness मिलने वाली है और आपको Apple Pencil Pro स्पोर्ट भी मिलता है। इसमें मिलने वाले कैमरा सेटअप के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है।वही फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा ऊपर किया जा रहा है अभी तक इसमें मिलने वाली रैम के बारे में कोई भी बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है। आईपैड में आपको स्टीरियो स्पीकर उर्दू माइक्रोफोन भी मिलने वाले हैं।
यूजर्स कर रहे थे बेसब्री से लॉन्चिंग का इंतजार
अगर आपको भी iPad का शौक है तो आप एप्पल के इस मिनी आईपैड को परचेस कर सकते हैं। भारत में इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। यह आईपैड आपको भारत के अलावा 28 देश में मिल जाएगा। जैसा की आपको पता है कि एप्पल का एक अलग से ही यूजर बेस रहा है। अगर आप भी बेहतरीन ऑफर का इंतजार कर रहे थे, तो अब आप इस आईपैड को ऑर्डर कर सकते हैं।