Hyundai Venue E Plus: जल्द ही भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू हो जाएगा और इससे पहले ही हुंडई इंडिया की तरफ से अपने पोर्टफोलियो को काफी मजबूत कर लिया गया है। बता दे कि कंपनी की तरफ से अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली वेन्यू SUV में नया E प्लस वेरिएंट शामिल कर लिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी नए E प्लस वेरिएंट की कीमत, क्या-क्या आपको इसमें लेटेस्ट फीचर मिलेंगे।
क्या रहेंगी Hyundai Venue E Plus कीमत
नए E+ वेरिएंट की एक्सेस शोरूम कीमत 8 लाख 23 हजार रूपये होने वाली है। कंपनी की तरफ से नए वेरिएंट को एंट्री लेवल से ऊपर रखा गया है, इसकी कीमत भी तकरीबन इससे 29 हजार रुपए ज्यादा है। वेन्यू के स्टैंडर्ड फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको इसमें फ्रंट पावर विंडो, मैन्युअल AC, मैन्युअल डे- नाइट IRVM आदि शामिल है और फाइव स्पीड मैनुअल के साथ गियर बॉक्स भी कनेक्ट किया गया है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Hyundai Venue E Plus में मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो यह इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पीछे की सीटों के लिए टू स्टेप रीक्लान फंक्शन, 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
Hyundai Venue E Plus में कैसा मिलेगा इंजन
मौजूदा वेन्यू में आपको तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं, जिसमें पहला पहला 83bhp पावार वाला 1.2L पेट्रोल है। वही, दूसरा ऑप्शन 120bhp पावर वाला 1.0L टर्बो पेट्रोल है, तीसरा, 100bhp पावर वाला 1.5L डीजल इंजन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल (सिर्फ 1.2L NA पेट्रोल के साथ), 6-स्पीड मैनुअल, Imt और 7 स्पीड डक्ट ऑटोमेटिक शामिल है।