Hyundai Exter Knight Edition: भारतीय बाजार में हुंडई ने आज अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai Exter Knight Edition को बिक्री के लिए पेश कर दिया कंपनी द्वारा लॉन्च Knight Edition रेगुलर मॉडल SX और SX (O) पर बेस्ड है। बता दें कि लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा इसके टीजर जारी किए गए थे। कंपनी ने इस मॉडल को नए लुक और डिजाइन में पेश किया है। इसमें किए गए कॉस्मेटिक बदलाव इसे रेगुलर मॉडल से अलग करते हैं।
दमदार फीचर्स बनाते हैं इसे ख़ास
डैशिंग लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी के फ्रंट में ब्लैक- आउट बॉडी पार्टस देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, नए डिज़ाइन का 15 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील और फ्रंट बंपर के अलावा रियर टेलगेट पर कुछ रेड एक्सेंट दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये सभी फीचर इस एसयूवी को धांसू लुक देते हैं।
इतनी है इसकी कीमत
इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक है। इसके केबिन में भी अच्छा खासा बदलाव करने की कोशिश की गई है। इसे ऑल-ब्लैक थीम से सजाया गया है. इसे रेड एक्सेंट का टच दिया गया है। फ्लोर मैट, एयर कंडिशन वेंट्स और स्टीयरिंग व्हील पर यह रेड एक्सेंट देखने को मिलता है।
ऐसी है इसकी पावर और परफॉरमेंस
बात करें यदि इसकी पावर और परफॉर्मेंस की तो कंपनी द्वारा इसके मेकैनिज्म में कोई खास बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन इसके अंदर 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह फाइव स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसका इंजन 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये फीचर्स लगाते हैं चार चाँद
केबिन में रेड स्टिचिंग ब्लैक फ्लोर मैट दी गई है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस, एयरबैग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम, रेड फुटवेल लाइटिंग, ब्लैक सेटिन डोर हैंडल्स एंड स्टीयरिंग की मौजूदगी इसके लुक और फीचर्स को और भी जबरदस्त बनाने का काम करती हैं।