Hyundai Aura CSD Price: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने ऑरा सेडान को सीएसडी के द्वारा उपलब्ध करा दिया है। सीएसडी के द्वारा कार खरीदने वाले ग्राहकों को इसकी कीमत में भारी छूट दी जा रही है। आपको बता दें कि देश के जवान और सैनिक कैंटीन कार्ड की मदद से सीएसडी कैंटीन से इस कार को खरीद सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर हुंडई कंपनी ने अपनी गाड़ियों पर कितनी छूट दी है।
पहले के प्राइस से तुलना
हुंडई ऑरा का E वरिएंट जिसमें 1.2 लीटर का मैनुअल पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 6,48,600 रूपए की थी, परंतु यदि आप सीएसडी से इसे खरीदते हैं तो आपको यह 5,66,834 रूपए की पड़ेगी। हुंडई ऑरा का S वरिएंट जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, इसकी कीमत 7,32,700 थी जो अब सीएसडी प्राइस 6,32442 रुपए में मिल रही है। हुंडई ऑरा का SX वरिएंट जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8,09,200 थी, वह अब आपको सीएसडी प्राइस 6,98,727 रूपए में मिलेगी।
इनकी कीमतों में भी हुई कमी
हुंडई ऑरा का SX (0) वरिएंट जिसकी कीमत 8,65,700 थी, वह सीएसडी के द्वारा 7,59,811 रुपए की मिलेगी। वहीं 8,89,400 रूपए में आने वाली हुंडई ऑरा का SX+ वरिएंट जिसमे 1.2 लीटर का ऑटोमेटिक पैट्रोल इंजन डाला हुआ है वो अब सीएसडी प्राइस 7,69,860 रूपए पर मिलेगी। हुंडई ऑरा का S1.5लीटर के मैनुअल सीएनजी वेरिएंट वाली कार, जिसकी कीमत 8,30,700 रूपए थी, वह अब 7,00,047 रूपए की मिलेगी। दूसरा, CNG वरिएंट हुंडई ऑरा का SX वरिएंट जिसकी कीमत 9,04,700 रूपए थी, वह अब सीएसडी प्राइस 7,66,359 रूपए की मिलेगी।