Honor New Toughest SmartPhone: अगर आप भी नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। ओनर की तरफ से जल्द ही एक नए स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हम Honor X9 के अपग्रेड वर्जन के बारे में बात कर रहे है। हालांकि, अभी तक स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है।
कब होगा लॉन्च
Honor X9B को भारतीय बाजारों में अगले साल फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्रकार की कई खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है परंतु आधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। यह स्मार्टफोन सबसे मजबूत होने वाला है, शुरुआत में यह बीटा एक्सपीरियंस प्रोग्राम के जरिए यह उपलब्ध होगा। कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जल्द से जल्द स्मार्टफोन को बाजारों में लॉन्च कर दिया जाएगा।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Honor X9B स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है जो 1.5M अमोलेड स्क्रीन के साथ आती है। इसका रिफ्रेश रेट 120HZ का होने वाला है। प्रोसेसर के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन एकदम बढ़िया होने वाला है, आपको 6 जैन 1 चिपसेट मिलने वाला है। आजकल यूजर्स को बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले फोंस की भी काफी तलाश रहती है, ओनर का यह अपकमिंग फोन भी आपको निराश नहीं करेगा।
मिलेगा 108 MP का मैन कैमरा
इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ ही 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी मिलने वाला है। वही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा रहा है। आपको इस स्मार्टफोन में 5800 Mah की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 35 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 ड्यूल बैंड का वाई-फाई टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलने वाला है।