Honor Magic V3 Phone: ऑनर के फोल्डेबल फोन magic V3 ने लांच होने से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया। IFA 2024 बर्लिन में लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। कंपनी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ब्रायन बर्ग के साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊँचे ताश के पत्तों के घरौंदे पर यह फोन रख कर दिखाया, फिर भी ये ताश का घर नहीं टूटा।
लाइटवेट के साथ है बहुत पतला
बर्ग ने 8 घंटे की मेहनत के बाद यह 54 मंजिला बिना गोंद वाला ताश के पत्तों का घर बनाया था। कंपनी ने इस ताश के पत्तों के घर के ऊपर फोन को रखा। इसके बाद भी यह घर नहीं टूटा. बता दें कि इस फोन का वेट 226 ग्राम है। ये फोन केवल इसलिए खास नहीं है कि इसका वेट लाइट है. इसके साथ- साथ यह बहुत ही पतला फोन भी है। Magic v3 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है, जिसकी मोटाई केवल 9.2mm है।
क्या है स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले लगाया गया है. इसमें 7.92 इंच का कवर डिस्प्ले भी लगाया गया है। इसकी रेजोल्यूशन 2344*2156 पिक्सेल है. इसमें 120 हर्टज़ आईटीपीओ रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, एचडीआर विविड़ भी लगाया गया है। इस फोन मे वाटरप्रूफ IPX 8 रेडीड बिल्ड के साथ आ रहा है। मतलब गहरे पानी में जाने के बाद भी इस फोन को कोई नुक्सान नहीं होगा।
अगर बात करें इसके कैमरा की तो पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट लैंप, 100x का डिजिटल जूम और 50 मेगापिक्सल का OIS टेलिफोटो लेंस भी लगाया गया है। इसमें स्नैपड्रेगन का 8th जेनरेशन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 16GB का RAM और एक टीबी की स्टोरेज भी दी गयी है। फोन में 5150mAH की बैटरी लगाई गई है। साथ ही 66W और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।