EMotorad T-Rex Air: अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको एक लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। हम EMotorad की नई T- Rex Air की बात कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच कर दिया गया है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इसे आप गियर के साथ- साथ इलेक्ट्रिक साइकिल, दोनों रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको कई लेटेस्ट फीचर मिलने वाले हैं, जो इसे और भी खास बना रहे हैं। T- Rex Air में 27.5 इंच के पहिए मिलने वाले हैं।
इस माउंटेन बाइक को दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिसमें ऑरेंज ब्लेज और ट्रॉपिकल ग्रीन शामिल है। T-Rex Air में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको पांच इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है, जो बैटरी, स्पीड, ओडोमीटर, पैडल असिस्ट लेवल और हेडलाइट ऑन/ऑफ इंडिकेशन के बारे में बताता है।
मात्र 2.5 घंटो में 80% तक हो जाएगी चार्ज
इस साइकिल में हॉर्न भी दिया गया है, यह इलेक्ट्रिक साइकिल 2A चार्जर के सपोर्ट के साथ आती है, इसे 0 से 80 फीसद तक चार्ज होने में करीब 2 घंटे और 30 मिनट का समय लगने वाला है।
T- Rex Air में 250 W की इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है, साथ ही 10.2 AH की रिमूवल लिथियम आयन बैटरी मिलेंगी। यह इलेक्ट्रिक साइकिल आपको 5- लेवल पैदल असिस्ट के साथ मिलने वाली है और इस असिस्ट पर 50 किलोमीटर से ज्यादा और थोर्टल पर 40 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेंगी।