WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Dacia Spring EV: बाजार में मचाने खलबली, Renault पेश करेगा ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान उठा फीचर्स से पर्दा

Dacia Spring EV: भारतीय बाजार में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए Renault कंपनी ने भी अपनी नई EV को बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनोल्ट की ब्रांड कंपनी Dacia कई देशों में अपने EV को बेचती है और अब यह माना जा रहा है कि यह कंपनी भारत में भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसे लांच किया जा सकता है। इसके पीछे का कारण ये है कि कंपनी की गाड़ी को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी भारत में इस कार को क्विड EV के तौर पर लॉन्च कर सकती है और माना जा रहा है कि इसका डिजाइन काफी ज्यादा क्यूट होने वाला है।

कैसा रहेगा बैट्ररी पैक

डेसिया स्प्रिंग ईवी में 26.8 किलोवाट का बैट्ररी पैक लगाया गया है जोकि 35 किलोवाट की पावर और 125 nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह आपको 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

क्या रहेंगे फीचर्स

डेसिया स्प्रिंग ईवी में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसमे एडीएएस के साथ टायर रिपेयर किट, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट के साथ ईएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाएँगे। इसमें ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग और रियर पार्किंग सैंसर्स,बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पावर विंडो, पावर स्टियरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे सभी आधुनिक फीचर्स इंस्टॉल किए गए हैं।

इतनी होगी भारतीय बाजार में कीमत

कंपनी की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है। वहीं, मार्किट मे इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) और टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) जैसी कंपनियों की गाड़ियों से हो सकता है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment