Citroen C3 Price Hike: अगर आप भी 7 लाख से 10 लाख के बजट में एक नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। फ्रेंच कार निर्माता Citroen की तरफ से भारतीय बाजारों में अपने ऑपरेशंस के लिए एक नया चरण शुरू कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी की तरफ से बेसाल्ट कूप SUV को बहुत ही अट्रैक्टिव प्राइस के साथ लांच किया गया है। इसकी कीमत भी 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है।
इन बदलावो को किया जा सकता है शामिल
अगस्त 2024 में C3 हैचबैक में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। आज की इस खबर में हम आपको इन्ही बदलावों के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। Citroen भारत में C3 हैचबैक सेगमेंट की फीचर रिच कार है। इसमें कुछ जरूरी अपडेट के बाद ही इसे लॉन्च किया गया है।
हाल ही में कंपनी की तरफ से फिल्टरिंग से टर्बो पैट्रोल ऑप्शन हटा दिया गया है। 2024 सिट्रोएन C3 (2024 Citroen C3) में नए जोड़े गए फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC सिस्टम, एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल है।
कीमत में होगी वृद्धि या नहीं?
अगस्त 2024 में कंपनी की तरफ से नए बदलाव के साथ अपनी नई हैचबैक को लांच कर दिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया की नई अपडेट के साथ आपको गाड़ी की कीमत में किसी प्रकार की कोई भी वृद्धि देखने को नहीं मिलने वाली इस प्रकार की उम्मीद यूजर्स को थी। कंपनी की तरफ से अभी तक भी C3 Shine Pure Tech 110 AT वेरिएंट की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, इसके फीचर से जुड़ी हुई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
2024 Citroen C3 की कीमतें बेस Live PureTech 82 MT वैरिएंट के लिए 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और टॉप-स्पेक Shine Turbo DT + Vibe के लिए 9.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।