BMW 5 Series LWB: जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने लग्जरी कर प्रेमियों के लिए नया तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में नया 5-सीरीज एलडब्ल्यूबी (BMW 5 Series) सेडान लॉन्च कर डाली है। लॉन्चिंग के बाद ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
डिज़ाइन और लुक हैं जबरदस्त
सिंगल वेरिएंट, चार कलर स्कीम और एक पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई इस कार का डिजाइन और लुक काफी बोल्ड है। इसमें सिग्नेचर किडनी ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप है। चमकदार फ्रंट ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलैम्प, के साथ 18 इंच और 19 इंच के एलॉय व्हील्स इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके रियर में रैपराउंड LED टेल लाइट और इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर से लैस नया बंपर लगा हुआ है।
इंटीरियर है बेमिसाल
इसके इंटीरियर में 12.3 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डायमंड पैटर्न क्विल्टिंग के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एक 18-स्पीकर 655W बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, 6 यूएसबी-सी पोर्ट के साथ डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर कैमरा, वायरलेस चार्जर और फोन मिररिंग, 360-डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट के साथ ADAS की सुविधा जैसे फीचर इस्तेमाल किए गए हैं।
इतनी है इंजन कैपेसिटी, टॉप स्पीड और कीमत
2.0 लीटर, चार- सिलेंडर टर्बो- पेट्रोल इंजन को 48V माइल्ड- हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह इंजन 258 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी महज 6.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इस कार को 72.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर पेश किया है।