Bajaj Avenger Street: ऑटोमोबाइल कंपनियां दिन- ब- दिन एक से बढ़कर एक वाहन लॉन्च करती रहती हैं। कोई भी कंपनी किसी भी मामले में दूसरे से पीछे नहीं रहना चाहती। वाहन निर्माता कंपनी बजाज भी इसी रेस में अपनी मौजूदगी दर्ज करती रहती है। इसी क्रम में कंपनी द्वारा स्टाइलिश और दमदार क्रूजर बाइक Bajaj Avenger Street 220 को पेश कर दिया गया है, जिसके जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस किसी भी बाइक दीवाने का दिल धड़काने के लिए काफी हैं।
120 की है टॉप स्पीड
इसमें इसमें आपको 220 सीसी का ऑयल कूल्ड BS6 इंजन मिलेगा, जो 8500 आरपीएम पर 18.76 bhp की पावर और 7000 आरपीएम पर 17.55 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। एवरेज के मामले में भी यह बाइक खास है। यह 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देगी। फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक और 3.8 लीटर का रिजर्व फ्यूल टैंक मिलने वाला है।
मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स
इसका लुक भी खास है। यह मून व्हाइट और अर्बन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ काफी बोल्ड नजर आ रही है। इसमें Digital Instrument Console, Digital Trip Meter, Digital Fuel Gauge, Hazard वार्निंग लाइट, लो फ्यूल वॉर्निंग, लो बैटरी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और 12V की बैटरी मिलने वाली है। इसके अलावा इसके अंदर DRL लाइट्स, LED टेललाइट, LED Turn Signal Lights and Electric Start के साथ रियर सस्पेंशन में प्रीलोड एडजस्ट करने का फीचर मिलेगा।