WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Audi A6 E-Tron EV: पहली बार दिखेगा ऑडी का इलेक्ट्रिक अवतार, चेक करें नई गाड़ी की डिटेल

Audi A6 E-Tron EV: अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप का विस्तार करते हुए Sportback और Avant दोनों ही मॉडल में कंपनी की तरफ से A6 e- tron को लेकर खुलासा किया गया है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह दोनों ही नए मॉडल PPE यानि प्रीमियम प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाए गए हैं। आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं दो मॉडल के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।

कैसा होगा डिजाइन

Audi A6 e- trone का डिजाइन एकदम मॉडर्न होने वाला है, इसमें Q6 e- tron के समान स्प्लिट हैंडल मिलने वाले हैं, जिसमें स्लीक उपर LED DRL लगे हुए हैं। Audi A6 e- trone में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको इसमें 11.9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर मिलने वाला है, साथ ही फोल्डेबल डिस्प्ले और एंड्राइड बेस्ड OS पर यह चलने वाली है। इसकी खास बात यह है कि सामने वाले यात्री के लिए भी अलग से 10.9 इंच की स्क्रीन ड्राइवर के ध्यान को भटकने से बचाती है।

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

वहीं, इसके इंटीरियर के बारे में बातचीत की जाए तो फैब्रिक सेटिंग सिल्वर और ग्लास ब्लैक फिनिश के संयोजन से इस डिजाइन किया गया है। इसमें आपको 20 स्पीकर बैग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम, ADAS सूट, पावर्ड टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक ग्लास रुफ मिलने वाले है। इसके आलावा हाई- परफॉरमेंस Audi S6 ई-ट्रॉन मॉडल क्वाट्रो AWD और लॉन्च कंट्रोल के साथ 543 बीएचपी तक की पेशकश करते हैं।

48048a88a2860ffa93d62e974c5d4d13

Meenu

मेरा नाम मीनू है। मै सरकारी गेट वेबसाइट पर जुलाई महीनें से काम कर रही हूँ। यहाँ पर मेरा काम लेटेस्ट स्मार्टफोन और उनसे जुडी अपडेट देना है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको गैजेट की दुनिया में मोबाइल फोन से जुडी अपडेट सबसे पहले पंहुचा सकू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment