Airtel Postpaid Offers: देश की जानी मानी कंपनी एयरटेल ने नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय जैसे राज्यों के लोगों के लिए एक अच्छी घोषणा की है। दरअसल इन ग्राहकों को मुफ्त डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां भारी बरसात हुई जिसको देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों को राहत देने का फैसला लिया है। यह फायदा न केवल प्रीपेड ग्राहकों को, बल्कि पोस्टपेड ग्राहकों को भी मिलेगा।
चार दिन के लिए मिलेगी एक्सटेंडेड वैलिडिटी
दरअसल कंपनी अपने ग्राहकों को चार दिन के लिए फ्री डेढ़ जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग देगी। यह ऑफर केवल उन्ही ग्राहकों को मिल पाएगा, जिनकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है और वह रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में यह लोग प्रशासन के साथ अपने प्रियजनों से भी जुड़े रह पाएंगे।
पोस्टपेड ग्राहकों को भी मिलेगा लाभ
कंपनी ने पोस्टपेड ग्राहकों के हितों को भी ध्यान में रखा है। दरअसल जिन ग्राहकों की बिल भरने की तारीख खत्म होने को थी अब उनकी अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। उन्हें 30 दिन अतिरिक्त मिलेंगे। अब ग्राहक मुश्किल समय में बिना रुकावट के मोबाइल सेवाओं का आनंद उठा पाएंगे। एयरटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने त्रिपुरा में इंट्रा सर्किल रोमिंग की शुरुआत की है।